बीजापुर
Bilapur: पुलिस लाइन से CAF का जवान फरार, तलाश में जुटी पुलिस, मगर अब तक कोई सुराग नहीं..

दंतेश्वर कुमार@बीजापुर। (Bilapur) जिले के पुलिस लाइन से CAF का एक जवान फरार हो गया है। फरार जवान की पहचान मललूराम सूर्यवंशी के रूप में हुई है। (Bilapur) जवान CAF के पायनियर प्लाटून में पदस्थ है । कुछ दिनों से मानसिक तनाव से गुज़र जवान रहा था।
जानकारी के मुताबिक जवान बिलासपुर का निवासी है ।(Bilapur) कल सुबह से ही फरार जवान है। फरार जवान की तलाशी में पुलिस जुटी है। एसपी कमलोचन कश्यप ने जानकारी दी ।