छात्रा के मौत की खबर सुनते ही मेडिकल कॉलेज पहुंचे सांसद…छात्रों से कहा – मुझसे खुलकर चर्चा करो

नितिन खोब्रागढे@राजनांदगांव। शहर के पेंड्री मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में एमबीबीएस की फाइनल ईयर की छात्रा ने शुक्रवार को फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है। मामले की तह तक जाने के लिए शनिवार देर रात सांसद संतोष पांडे अचानक मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पहुंचे। उनके अचानक पहुंचने से छात्र एकत्रित हो गए।
आपको बता दें कि गुरुवार तड़के अपनी सहेली को फोन पर रिप्लाई देने के बाद बीकानेर राजस्थान की एमबीबीएस अंतिम वर्ष की छात्रा केसर गोदारा ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अब इस मामले में नए-नए तथ्य सामने आ रहे हैं। खबर के मुताबिक 24 वर्षीया छात्रा ने डिप्रेशन और गोली दवा के चलते आत्महत्या की है। अब इस मामले में जांच के घेरे में मेडिकल कॉलेज प्रबंधन भी आ गया है।
इधर सांसद पांडे ने विद्यार्थियों से कहा कि वे इस मामले को लेकर खुलकर मुझसे चर्चा करें। अभी उनके परिजन अंतिम संस्कार और उनके बाद की रस्म को निभाने में लगे हैं। विद्यार्थियों ने सांसद को बताया कि मृतका पढ़ाई में होशियार थी। सांसद पांडे ने कहा कि जांच में जो भी बन पड़ेगा वो करेंगे।सदस्य संतोष पांडे मृतिका केसर गोदारा के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।