StateNews
CBI RAID: BIS के ज्वाइंट डायरेक्टर गिरफ्तार

नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) के संयुक्त निदेशक रामकांत सागर मुथ्याला को 70,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। वह आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में वैज्ञानिक-डी के पद पर तैनात थे।
CBI के मुताबिक, रामकांत सागर ने यह रिश्वत क्रोनैक्स इंजीनियरिंग एंड प्रेशर वेसल्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि वी लक्ष्मीनारायण रेड्डी उर्फ बाबू रेड्डी से ली थी। यह रिश्वत कंपनी को 12,500 सिलेंडर बनाने के लिए BIS की मंजूरी देने के बदले मांगी गई थी। CBI ने हैदराबाद और विजयवाड़ा में आरोपी के घर और ऑफिस पर छापेमारी की, जहां से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज़ बरामद हुए हैं। मामले की जांच अभी जारी है।