छत्तीसगढ़क्राईममुंगेली

बैग में भरकर कर रहे थे गांजा की तस्करी, 3 आरोपी गिरफ्तार, कीमत 6.30 लाख के करीब

संदेश गुप्ता@धमतरी। पुलिस ने एक बार फिर से गाांजा तस्करी के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।  मुखबीर की सूचना पर कोतवाली पुलिस और साइबर की टीम ने शहर के सिहावा चौक से 3 युवकों को दबोचा है। तीनो के पास से मौजूद बैग की तलाशी ली गई, जिसमें में गांजा मिला है। 

पुलिस ने बताया कि जब्त गांजे का वजन 63 किलो है। जिसका बाजार मूल्य करीब साढ़े 6 लाख है। सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले है और ये गांजे की खेप ओडिशा से उत्तरप्रदेश लेकर जा रहे थे। आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button