देश - विदेश

Message में भेजा अंगूठा दिखाने वाला इमोजी, लगा 50 लाख का जुर्माना, क्या आप जानते हैं इनका मतलब?

हम और आप अक्सर किसी मैसेज के रिप्लाई में इमोजी भेज देते हैं। हालांकि उस इमोजी का सटीक मतलब क्या है? इस बारे में अनजान होते हैं। कई बार ऐसा करना नुकसानदायक हो सकता है। जी हां, एक इमोजी की वजह से एक व्यक्ति पर 50 लाख का जुर्माना लगाया गया है। यह मामला फिलहाल कनाड़ा का है। लेकिन इस घटना से हम सभी सबक ले सकते हैं।

क्या है पूरा मामला?

घटना कनाडा के सस्केचेवान की है। जब मार्च 2021 में एक अनाज खरीदार ने लोकल किसान क्रिस एक्टर की फसल खरीदने का कॉन्ट्रैक्ट ऑनलाइन मैसेज से भेजा, जिसमें नवंबर में फसल खरीदने का वादा किया गया। इसे लेकर कॉन्ट्रैक्ट भेजा गया। इस मैसेज के रिप्लाई में क्रिस एक्टर ने थम्स-अप इमोजी से जवाब दिया। लेकिन क्रिस एक्टर नवंबर में फसल की डिलीवरी नहीं कर सका। साथ ही अब तक फसल की कीमत बढ़ चुकी थी। इमोजी के मतलब पर विवाद हालांकि किसान का कहना है कि उसने थम्पअप इमोजी का मतलब था कि उन्हें कॉन्ट्रैक्ट मिल गया है। लेकिन उन्होंने उस कॉन्ट्रैक्ट को कंफर्म नहीं किया था। जबकि दूसरी तरह फसल खरीदार का कहना है कि किसान ने कॉन्ट्रैक्ट की शर्तों को थम्सअप इमोजी से कंफर्म कर दिया था। जब मामला कनाडा की अदालत पहुंचा, तो अदालत ने ‘थम्स-अप’ इमोजी को ऑफिशियल सिग्नेचर माना। ऐसे में किसान पर 61,442 डॉलर यानी करीब 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।

क्या आप भी करते हैं ऐसी गलती

अगर आप भी बिना इमोजी का मतलब जानें किसी को इमोजी से जवाब देते हैं, तो आपकी यह आदत आपको भारी नुकसान पहुंचा सकती है। ऐसे में आपको इमोजी का मतलब पता हो, तभी उस इमोजी से मैसेज में रिप्लाई दें।

क्या है Thumbs Up का मतलब?

स्टडी के मुताबिक थम्स अप इमोजी को आमतौर पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। इसे किसी बात के अप्रूवल देने या फिर ओके लिखने की जगह किया जाता है। डेली मेल’ में प्रकाशित रिपोर्ट की मानें, तो थम्स डाउन का मतलब किसी का मैसेज या काम पसंद न आना। इसी तरह अलग-अलग हैंड इमोजी के अलग मतलब होते हैं।

Related Articles

Back to top button