छत्तीसगढ़

अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही..मरीज की जान पर बन आई…परिजन भी हैरान…जानिए क्या है मामला

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही की वजह से एक मरीज की जान भी जा सकती थी। दरअसल प्रतापपुर क्षेत्र का रहने वाला धरमचंद्र नाम का व्यक्ति पैर में गंभीर इंफेक्शन से जूझ रहा है। पीड़ित की गंभीर हालत को देखते हुए परिजन उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराए थे। पीड़ित का इलाज चल ही रहा था कि डॉक्टर ने पीड़ित को अचानक डिस्चार्ज कर दिया। अस्पताल प्रबंधन के इस रवैया से परिजन भी हैरान रह गए। जबकि पीड़ित को घर ले जाने के लिए अस्पताल प्रबंधन के द्वारा एंबुलेंस भी मुहैया नही कराई गई। इधर जैसे-जैसे परिजन पीड़ित को बस स्टैंड लेकर पहुंचे। जबकि पीड़ित की हालत को देख कोई बस चालक भी उसे बस में बैठने को तैयार नही हुआ। वही पीड़ित गंभीर हालत में घंटे बस स्टैंड में यूं ही जमीन पर पड़ा रहा। जबकि परिजन उसे घर ले जाने के लिए परेशान होते रहे बावजूद इसके पीड़ित और उसके परिजन को किसी भी तरह की मदद नहीं मिली। वही जब यह मामला प्रतापपुर विधायक शकुंतला पोर्ते के संज्ञान में आया तो विधायक ने तत्काल पीड़ित को दोबारा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करने के निर्देश दिए। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने मरीज को भर्ती कर पुनः उपचार शुरू किया है।

Related Articles

Back to top button