Mungeli: एलबी संवर्ग शिक्षक संघ ने नगर पंचायत CMO को सौंपा ज्ञापन, ये हैं वजह

गुड्डू यादव@मुंगेली। (Mungeli) लोरमी नगर पंचायत अंतर्गत कार्यरत एलबी संवर्ग शिक्षक संघ ने सर्विस बुक की मांग को लेकर लोरमी नगर पंचायत मुख्य नगर पालिका अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है। इस दौरान सुषमा पाण्डेय ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जनवरी व नवंबर में शिक्षा कर्मियों का संविलियन कर दिया गया है। (Mungeli)जिसके बाद भी लोरमी नगर पंचायत अधिकारी के द्वारा आज विकासखंड शिक्षा अधिकारी के पास सर्विस बुक उपलब्ध नहीं कराया गया है।
(Mungeli) जिस कारण नगर में कार्यरत शिक्षकों का वेतमान रोक दिया गया है। जिससे आर्थिक स्थिति स्थिति खराब होने से सर्विस बुक को लोरमी विकास खंड शिक्षा अधिकारी के पास शीघ्रता पूर्वक उपलब्ध कराने की मांग को लेकर नगर पंचायत सीएमओ को ज्ञापन देने की बात कही।
वही मामले पर लोरमी नगर पालिका अधिकारी सवीना अनंत ने बहुत ही जल्दी शिक्षाको की सर्विस बुक उपलब्ध कराने की बात कही।