सूरजपुर

Chhattisgarh का ये जिला अनलॉक, सैलून, ब्यूटी पार्लर, सिनेमा हाल रहेंगे बंद, इन गतिविधियों को मिली छूट

अंकित सोनी@सूरजपुर। (Chhattisgarh) जिले में कोरोना संक्रमण के मामले में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है। इसको देखते हुए कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने जिले के अनलॉक के निर्देश जारी किये हैं। नए आदेश के मुताबिक वैवाहिक कार्यक्रम और अंत्येष्टि में 20 लोग शामिल हो सकेंगे। सैलून, ब्यूटी पार्लर, स्विमिंग पुल, जिम और सिनेमा हाल/ थियेटर आगामी आदेश तक बंद रहेंगे।

होटलों एवं रेस्टोंरेट्स में होम डिलीवरी होगा और टेक अवे की अनुमति होगी। होम डिलीवरी रात 10 बजे तक होगा।

गौरतलब है कि सूरजपुर जिले में हाल ही में कोरोना केस में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई थी। जिसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने 10 जून तक लॉकडाउन बढ़ा दिया था। इस दौरान सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक मोहल्ले के किराना दुकान खोलने की अनुमति दी गई थी। लेकिन संक्रमण के कम होते ही कलेक्टर ने अनलॉक का आदेश जारी किया। हालांकि कुछ पाबंदियां पहले की तरह रहेगी।

Related Articles

Back to top button