Nepal में अचानक हुआ ये बड़ा फैसला, मचा घमासान, अब अन्य राजनीतिक दल ने कसी कमर


काठमांडू। नेपाल (Nepal) में सियासी हलचल तेज हो गई है. पार्टी विरोध का सामना कर रहे नेपाली प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस फैसले के बाद से संसद में हड़कंप मच गया है. प्रधानमंत्री ने मंत्रिमंडल की बैठक में मौजूदा संसद को भंग करने का ऐलान किया है. (Nepal) जिसकी औपचारिक सिफारिश राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी से भी की जा चुकी है।
Bomb Blast: धमाके से हिला अफगानिस्तान, सड़क पर बिछी लाशें ही लाशें, मौत का मंजर देख हिल उठा देश
अन्य राजनीतिक दल सरकार के इस फैसले को कोर्ट में भी चुनौती दे सकते हैं। पर अब देखना लाजमी होगा कि क्या नेपाल(Nepal) की राष्ट्रपति ओली सरकार के इस असवैंधानिक सलाह पर क्या फैसला सुनाती हैं।
कैबिनेट में ऊर्जा मंत्री बरशमैन पुन ने इस बारे में बताया कि आज की कैबिनेट की बैठक में संसद को भंग करने के लिए राष्ट्रपति को सिफारिश भेजने का ऐलान किया गया है।
गौरतलब है कि ओली पर संवैधानिक परिषद अधिनियम से संबंधित एक अध्यादेश को वापस लेने का दबाव था। बीते मंगलवार को जारी इस अध्यादेश को राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने भी मंजूरी दे दी थी।
great
tinder dating app , what is tinder https://tinderdatingsiteus.com/