MP के इस गांव में नहीं है सड़क, मरीज को खटिया पर बैठा कई किलोमीटर पैदल चलते हैं लोग, जानिए क्या कहना है सरपंच का

छतरपुर. मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से आपको कुछ ऐसी तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे। सबसे पहले बता दें कि तस्वीर में जिस व्यक्ति को आप खटिया पर लेटे देख रहे हैं वो इंसान अभी जिंदा है और बीमार है। 4 आदमी जिसे कंधे पर लेकर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं वो उनके परिचित हैं। खटिया पर पड़े नजर आ रहे बुजुर्ग बीमार हैं, जिन्हें गांव वाले इलाज के लिए लेकर जा रहे हैं। छतरपुर जिले के इस गांव में बीमार पड़ने वाले लोगों को इसी तरह से स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाया जाता है।

गांव के ही एक युवा ने बताया कि गांव में कई सालों से सड़क नहीं है। स्वास्थ्य केंद्र यहां से लगभग 8 किलोमीटर दूर चंदला में है। बीमार होने पर एंबुलेंस 5 किलोमीटर दूर गांव के बाहर खड़ी हो जाती है। एंबुलेंस तक पहुंचने के लिए गांव के लोगों को दलदल से भरी सड़क को पार करने के लिए मरीज को खटिया पर रखकर लाना पड़ता है।

गांव के सरपंच का कहना है की गांव के हालात बेहद खराब हैं। गांव की जनसंख्या लगभग 250 के आसपास है। जिसमे से 150 वोटर हैं। गांव में सड़क न होने के कारण बीमार एवं गर्भवती महिलाओं को जान जोखिम में डालनी पड़ जाती है। गर्भवती महिलाएं तो अस्पताल भी नहीं जा पाती हैं। कई महिलाओं को गांव में ही अपना प्रसव कराना पड़ जाता है। बीमार ग्रामीण एक-दूसरे को खटिया पर ले कर सड़क पार करते हैं। उन्हें उम्मीद है कि इस बार वह इस गांव में सड़क बनवा लेंगे और लोगों की समस्याएं दूर हो जाएंगी। 

Exit mobile version