बलौदाबाजार

Balodabazar में कहर, फिर टूटे सारे रिकॉर्ड, इतने मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज

राजेश्वर सिंह गिरी@ बलौदाबाजार। (Balodabazar) बलौदाबाजार- भाटापारा जिले में शाम 6 बजें तक कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या बढ़कर 690 पहुंच चुकी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया कि जिले में आज कुल 12 नये कोरोना संक्रमित मरीज़ पाये गये हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इनकी पुष्टि किया गया हैं।

(Balodabazar) इनमें से कसडोल विकासखण्ड से 10,पलारी विकासखण्ड से 1 मरीज एवं बिलाईगढ़ विकासखण्ड से 1 मरीज शामिल हैं। कसडोल विकासखण्ड के अंतर्गत 8 मरीज कसडोल शहर से हैं। एवं 2 मरीज़ ग्राम बरेली के हैं। उसी तरह पलारी विकासखण्ड के अंर्तगत ग्राम देवसुन्द्रा में एक मरीज मिले हैं।बिलाईगढ़ विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम जोरा में 1 मरीज की पुष्टि किया गया है। साथ ही आज 7 मरीज स्वास्थ्य होकर घर लौटे है।

Ambikapur: शिक्षाकर्मी भर्ती में हो रही देरी! अब ABVP ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, की ये मांग

(Balodabazar) इस प्रकार अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या केवल 158 रह गयी है। जिनका इलाज जिला कोविड अस्पताल बलौदाबाजार और कोविड केअर सेन्टर संकरी में इलाज़ चल रहा है। 529 मरीज स्वस्थ होकर वापस घर लौट चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button