छत्तीसगढ़क्राईमसरगुजा-अंबिकापुर

रिश्तों का कत्ल, युवक एक बच्चे की मां को भगा लाया था, बोला-इससे शादी करूंगा; पिता से हुआ विवाद, फिर कुल्हाड़ी से मार डाला

सरगुजा। जिले में एक बाप ने अपने ही बेटे की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। रविवार को शिवकुमार उस शादीशुदा युवती को शाम के वक्त घर लेकर आ गया। फिर माता-पिता से कहने लगा कि इसे अब यहीं रखना है। मैं इससे शादी कर लूंगा। इस पर उसके माता पिता ने विरोध किया। कहा-ये तो पहले से शादीशुदा है। अपने पति को छोड़कर तेरे साथ आ गई है। ऐसे में तुझे इससे शादी नहीं करनी चाहिए। बस इसी बात को लेकर शिवकुमार नाराज हो गया।। मां-बाप ने समझाया तो भी नहीं माना। उल्टा उन्हें ही मारने दौड़ गया। इसके बाद गुस्साए पिता ने युवक की जान ले ली है। मामला बतौली थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक युवक इतना नाराज था कि कुछ देर बाद उसने अपने माता पिता से विवाद शुरू कर दिया। विवाद इतना बढ़ गया कि वो अपनी मां को मारने के लिए दौड़ गया। ये देख उसकी मां घर से ही भाग गई। इसके बाद शिवकुमार अपने पिता को मारने के लिए दौड़ा। मगर रामजीत घर से नहीं गया, उसने घर में रखी कुल्हाड़ी को उठाया और बेटे पर हमला कर दिया।

ये जानने के बाद सरपंच समेत आस-पास के लोग उसके घर पहुंचे। मगर उन्होंने वहां पर शिवकुमार की लाश देखी। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को भी इस बात की सूचना दी। वहीं आरोपी पिता भागकर गांव में छिप गया था। जिसे पुलिस ने रविवार रात को ही तलाश कर हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ शुरू की। पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।

Related Articles

Back to top button