क्राईम

The young man died during treatment: डांस करने से मना करना युवक को पड़ा महंगा, शादी में पहुचा था युवक, डीजे में नाचने से किया मना, तो लोगों ने जमकर की पिटाई, अस्पताल में तोड़ा दम

जीवन पटेल@जांजगीर-चांपा। (The young man died during treatment) जिले के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के दुरपा गाँव में एक युवक को चुलमाटी में डांस करने से मना करने पर जान से हाथ गवाना पड़ गया हैं। आरोपियों ने युवक को इतना मारा कि युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।  इस घटना से वैवाहिक घर में खुशी नहीं सन्नाटा पसर गया हैं।(The young man died during treatment)  गाँव के लोगों ने बताया कि आरोपियों ने गाँव में गुंडागर्दी मचा रखा था।

(The young man died during treatment) दरअसल शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के दुरपा गाँव में विजय सहिस के यहाँ वैवाहिक कार्यक्रम चल रहा था दिनाँक 11 जुलाई को चुलमाटी कार्यक्रम में 8:30 रात निकला हुआ था। तभी सभी लोग डीजे, बाजा में डांस कर रहे थे। इस बीच दुरपा के ही हरीश दास मानिकपुरी भी वैवाहिक निमंत्रण में पहुँचा हुआ था। डीजे में हरीश दास को बार-बार डांस करने बुला रहे थे। नहीं जाने पर विजय सहिस के परिवार के सदस्यों ने हरीश दास पर ताबड़तोड़ लात घुसा मुक्का से मारने लगे।’

Police reached GP Singh’s house: सर्च वारंट के साथ पूर्व एडीजी के घर पहुंची पुलिस, कंप्यूटर और लैपटॉप की लेगी तलाशी

इस दौरान युवक घायल हो गया। जहाँ बिलासपुर में इलाज के दौरान हरीश दास मानिकपुरी की मौत हो गई । जहाँ शिवरीनारायण पुलिस ने बलवा सहित अन्य धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं ।

Related Articles

Back to top button