छत्तीसगढ़

दुर्गा महाविद्यालय में NSUI और ABVP छात्र नेताओं के बीच मारपीट..वीडियो वायरल

रायपुर। दुर्गा महाविद्यालय में NSUI और ABVP छात्र नेताओं के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। ABVP छात्र पीएससी घेराव का समर्थन मांगने गए थे। इस बीचNSUI और ABVP छात्र नेता आपस में भिड़ गए। उनके बीच जमकर के लात घुसे चले। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि अब तक थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है।

Related Articles

Back to top button