छत्तीसगढ़

Chhattisgarh में ओमिक्रॉन के 13 नए मरीज मिले, 21 पहुंची कुल संख्या, 2 बच्चे भी शामिल, कोई ट्रेवेल हिस्ट्री नहीं

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर पीक की ओर बढ़ने लगी है। बुधवार को संक्रमण दर में मामूली गिरावट देखी गई। डिस्चार्ज होने वालों की संख्या बढ़ी है। इस बीच नए मरीजों का अस्पताल पहुंचना बेहद कम है। लेकिन ओमिक्रॉन के नए मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है।

Rocket Boys Trailer से प्रशंसकों के खड़े हुए रोंगटे, 2 महान वैज्ञानिकों की कहानी ने जीता लोगों का दिल

आज प्रदेश में ओमिक्रॉन के 13 नए संक्रमित मिले हैं। इनको मिलाकर ओमिक्रॉन मरीजों की कुल संख्या 21 पहुंच गई है। इनमें रायपुर और दुर्ग में 3-3, नांदगांव के 7 मरीज हैं। राज्य में ओमिक्रॉन से अब तक 21 लोग संक्रमित हो चुके हैं। दो बच्चे हैं, जिनकी उम्र 13 और 17 साल की है। जिन लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है उनकी कोई ट्रेवेल हिस्ट्री नहीं है। वे विदेश से आए किसी व्यक्ति या परिवार के भी संपर्क में नहीं आए थे।

Related Articles

Back to top button