
एक महिला को अपने ही 10 साल छोटे भतीजे से प्यार हो गया जिसके बाद लोगों के विरोध से परेशान होकर दोनों ने जान दे दी. पुलिस ने इस घटना को लेकर बताया कि एक महिला और उसके भतीजे ने अपने रिश्ते के विरोध से परेशान होकर रविवार को चलती ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. मामला उत्तर प्रदेश के गोंडा का है….
जानकारी के मुताबित इटियाथोक थाने के प्रभारी दुर्गविजय सिंह ने बताया कि विधवा पुष्पा देवी (32) अपने दो बच्चों के साथ इटियाथोक इलाके में अपनी ससुराल में रहती थी. पुलिस ने कहा कि वह अपने भतीजे रवींद्र कुमार के साथ रिश्ते में थी जिसकी उम्र 22 साल थी. हालांकि परिवार के लोग इसके खिलाफ थे और उसकी शादी कहीं और करना चाहते थे. इससे पुष्पा नाराज थी और वो नहीं चाहती थी कि युवक की शादी किसी और से हो जाए. हालांकि इस दौरान वो आसपास के लोगों से मिलने वाले तानों से तंग आ गई थी. बता दें कि पुष्पा और रवींद्र ने रविवार को दोपहर में कठुवा रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि पुष्पा के परिवार में आठ साल का बेटा और तीन साल की बेटी है.