छत्तीसगढ़राजनीति

आरक्षण को लेकर कांग्रेस के सवाल पर डिप्टी सीएम का पलटवार, कहा- अपनी कमियों को समझने के बजाय जनता को कर रही भ्रमित

रायपुर। छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने कई मुद्दों पर पत्रकारों से चर्चा की। उन्होंने जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, बिजली के बढ़ते दामों को लेकर उद्योगपतियों के प्रदर्शन पर बातचीत की…उन्होंने मोर संगवारी योजना पर हो रहे विस्तार को लेकर कहा कि जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ता है। संगवारियों के माध्यम से लोगों के घर तक पहुंचाने की योजना है. प्रमाण पत्र बनवाकर नगरी निकायों में घर पहुंचने का काम करेंगे. योजना लोगों के लिए मददगार साबित होगी. आरक्षण को लेकर कांग्रेस के सवाल पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि
कांग्रेस अपनी कमियों को समझने के बजाय जनता को भ्रम में डालना चाहती है। अनुभवी राजनेता है उनके अनुभव का लाभ छत्तीसगढ़ को मिलेगा।

बिजली के बढ़ते दामों को लेकर उद्योगपतियों के प्रदर्शन पर कहा कि दूसरे राज्यों की तुलना में छत्तीसगढ़ में क्या रेट है सभी को पता है. सरकार बैठकर बातचीत करेगी. बातचीत करके समस्या का समाधान करेंगे. उद्योगों को हर तरीके से सुविधा पहुंचाने के लिए सरकार कटिबद्ध है उद्योगपतियों से बातचीत करके समस्या का समाधान कर लेंगे. नगरी निकायों में जन समस्या निवारण शिविर लगाया जा रहा है. इस पर 184 नगरी निकायों में पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है. लोगों में इसे लेकर उत्साह है. अधिकारी तालमेल बनाकर लोगों की समस्याओं का निदान कर रहे हैं…. पिछले 5 सालों में जनता की बात सुनी नहीं गई थी….समस्याओं का अंबार लग गया था….लोगों की समस्याओं का त्वरित निराकरण हो इसलिए पखवाड़ा का आयोजन किया गया है… पखवाड़ा का बड़ा लाभ आम लोगों को मिल रहा है….समयबद्ध तरीके से समाधान किया जाएगा…

Related Articles

Back to top button