छत्तीसगढ़रायपुर

बच्चे, महिलाओं, पुरुषों का पूरा गैंग, रिश्तेदारों के अंदाज में पार्टी में घुसकर चुरा लिए कैश और गहने

रायपुर। राजधानी के शिवानंद नगर खमतराई निवासी रियल स्टेट कारोबारी प्रशांत नाग के बेटे अनिश की शादी थी। समारोह सेरी-खेड़ी के सिब्बल फॉर्म में चल रहा था। कारोबारी के कई रिश्तेदार और करीबी इस कार्यक्रम में शामिल थे। इसी बीच यहां से जेवर और कैश से भरा बैग, कुछ तोहफे और शगुन लिफाफे चोरी कर लिए गए। काराेबारी के परिवार ने अब मंदिर हसौद थाने जाकर इस मामले की जानकारी दी है और कार्रवाई की मांग की है।

कारोबारी के रिसेप्शन में एक दो लोग नहीं बल्कि चोरों का पूरा गैंग आया था। इसमें कई महिलाएं, पुरुष बच्चे थे। मौका पाकर सभी ने अपनी-अपनी तरह से चोरी की। कोई रिश्तेदारों पर नजर रखे हुए था तो कोई बाहर जल्दी निकलने का बंदोबस्त कर रहा था। किसी ने मंच पर घर वालों को बात-चीत में उलझाया तो किसी ने बैग चुराकर दूसरे को दे दिया। इनमें महिलाओं ने बढ़िया साड़ी पहन रखी थी। बच्चे और पुरुष सूट बूट में थे ताकि सभी पार्टी में आए मेहमान की तरह लगें। कार्यक्रम देर रात तक चला पूरा परिवार तस्वीरें खिंचवाने में मशगूल था। इसी बीच चोरों ने अपना काम कर दिया। पुलिस को कुछ फुटेज मिले हैं।

Related Articles

Back to top button