छत्तीसगढ़रायगढ़

हाथी की मौजूदगी से अनजान ग्रामीण जा रहा था खेत…बीच रास्ते गजराज से सामना….जानिए फिर क्या हुआ

नितिन@रायगढ़। जिले के धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र में एक बुजुर्ग पर हाथी ने हमला कर दिया..गनीमत रही कि बुजुर्ग हमले के बाद नीचे गिर गया..और उसकी जान बाल-बाल बच गई…उसे घायल अवस्था में धरमजयगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया..जहां उनका इलाज जारी है..

जानकारी के मुताबिक मेंढरमार निवासी सुधुराम सायकल में सवार होकर खेत की ओर जा रहा था…वह इस बात से अनजान था कि बीच रास्ते में हाथी से उसका सामना होने वाला है…इस दौरान राइस मिल के पीछे वाले रास्ते में बुजुर्ग का हाथी से सामना हो गया..ये देख बुजुर्ग हड़बड़ा गया..जब तक कुछ समझ पाता हाथी ने अपने सूंड से उसे धकेल दिया..फिर दूसरी तरफ के जंगल मे चला गया। इधर हाथी के धक्के से जमीन में गिरने वाले सुधुराम का बाया जांघ जख्मी हो गया। हालांकि जैसे तैसे वहाँ से वह जान बचाकर घर आ गया। जिसके बाद परिजनों के द्वारा उसे इलाज के लिए धरमजयगढ़ हॉस्पिटल लाया गया। जहाँ सुधुराम का फिलहाल इलाज जारी है।

वहीं सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी तत्काल अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने घायल सुधुराम का हाल जाना,साथ ही विभाग की तरफ से उसे उपचार हेतु 1000 रुपए की सहायता राशि दी।

Related Articles

Back to top button