JCCJ की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रेणु जोगी का बड़ा बयान, पार्टी के विधायकों के रूझान पर कही ये बात, कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बोली- पहले अपने मतभेद सुलझा लें, हम जैसे है खुश है

बिपत सारथी@मरवाही। कोटा विधायक और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (JCCJ) की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रेणु जोगी ने एक बड़ा बयान दिया है। रेणु जोगी ने पार्टी के विधायकों का रूझान देते हुये बतलाया कि लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह का रूझान पिछले विधानसभा में उनसे बातचीत हुई थी। उसके आधार पर भाजपा की तरफ है, जबकि दो अन्य विधायकों प्रमोद शर्मा और देवव्रत सिंह पहले ही कांग्रेस की तरफ रूझान दिखा चुके हैं।
वहीं रेणु जोगी ने अपने बारे में कहा कि मै जहां जब तक रही पूरी निष्ठा से रही जब तक कांग्रेस ने मेरी टिकट नहीं काट दी। मैने पार्टी नहीं छोड़ा और परिवार के दबाव के बाद भी अपने तरफ से पहले कांग्रेस नहीं छोड़ी।
रेणु जोगी ने कहा कि मै जनता कांग्रेस में हूं और मै खुश भी हूं कि मेरे काम भी हो रहे हैं। पार्टी विलय के मुददे पर रेणु जोगी ने कहा कि अभी पार्टी विलय की कोई चर्चा नहीं हुई है। (JCCJ) इसमें दलबदल कानून के तहत अड़चन भी आएगी। इसलिये फिलहाल कोई भी छोड़कर नहीं जा सकता।
(JCCJ) रेणु जोगी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुये कहा कि अभी पहले तो कांग्रेस का आपसी मतभेद और मनभेद सुलझ जाए तब फिर देखते हैं फिलहाल हम जैसे हैं खुश हैं। रेणु जोगी ने यह भी कहा कि राजनीति में समीकरण बनते बिगड़ते हैं पर फिलहाल विलय की कोई संभावना नहीं है।