छत्तीसगढ़कबीर धाम(कवर्धा)जिले
Kabirdham: ऑफिस में जाम छलकाने वाले पटवारी पर गिरी गाज, SDM ने किया निलंबित

संजू गुप्ता@कवर्धा. कार्यालय में पटवारी व उसके साथियों का शराब पीने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा था. वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि लोहारा ब्लॉक में पदस्थ पटवारी अपने साथियों के साथ बैठकर जाम छलका रहा था. वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते ही SDM ने इस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पटवारी को निलंबित कर दिया.