छत्तीसगढ़क्राईम

बाप की दूसरी शादी बेटे को नहीं थी मंजूर…साथ में बैठकर पिया शराब…और मामूली विवाद में पत्थर से कुचलकर की हत्या

दुर्ग। जिले में कलयुगी बेटे ने अपने ही बाप की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने से पहले दोनों ने साथ बैठकर शराब पिया. वहीं पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के मुताबिक सतनामी पारा निवासी गीतेलाल पुरोहित (उम्र 50 साल) ने दो शादियां की थी, उसकी पहली पत्नी के बेटे प्रकाश पुरोहित (उम्र 37 साल) को पिता की दूसरी शादी मंजूर नहीं थी.रविवार रात प्रकाश अपने पिता गीतेलाल के घर गया और शराब पीने बैठ गया. इस दौरान दोनों ने जमकर शराब पी। प्रकाश ने गीतेलाल से और शराब लाने को कहा तो पैसा न होने की बात कहकर पिता ने मना कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। फिर गुस्से में आकर पत्थर से कुचलकर बाप की हत्या कर दी। फिर लाश को कूड़े में फेंककर घर चला गया। गीतेलाल को मृत हालत में देखकर उसने मोहल्लेवालों और पुलिस को खबर कर दी। मामले में पुलिस ने आरोपी पुत्र प्रकाश पुरोहित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button