Lockdown की सख्ती से पसरा ब्लाक मुख्यालय कुसमी में सन्नाटा, प्रशासन मुस्तैद

आनंद कुमार@बलरामपुर। (Lockdown) छत्तीसगढ़ राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते भयावह आंकड़े पर लगाम कसने बलरामपुर जिले के चप्पे-चप्पे में प्रशासन का पहरा बैठा हुआ है। वनांचल विकासखंड कुसमी में भी संपूर्ण लॉकडाउन के सख्ती से पालन को लेकर प्रशासन मुस्तैद है। (Lockdown) सीमावर्ती क्षेत्रों की सीमाएं सील है। जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार बेहद आवश्यक सेवाओं में लिप्त लोगों को ही आने जाने की छूट मिली हुई है ।
(Lockdown) कोरोना संक्रमण की कड़ी को तोड़ने के लिए लोगों को घर से नहीं निकलने दिया जा रहा है। गांवॉ-गांव गली -मोहल्ले में पुलिस बल घूम घूम कर नजर बनाए हुए हैं। लाक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई भी हो रही है।?
बावजूद इसके छुटपुट लोग सड़क में आते जाते दिख रहे हैं। कुसमी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आर एस लाल के दिशा निर्देश पर विभागीय अमला शहर में मौजूद है। वही मुख्य नगरपालिका अधिकारी एस.के. दुबे अपनी पूरी टीम के साथ नगर के चौक चौराहों का भ्रमण कर रहे हैं। साथ में ही थाना प्रभारी प्रकाश राठौर के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन सभी गली- मोहल्ले ,चौक -चौराहों में मुस्तैद है l
दिन बुधवार से प्रातः 6:00 बजे से लेकर 2:00 बजे तक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के द्वारा आदेशित किया गया था कि सभी दुकाने आवश्यक सामग्री हेतु आम जनता के लिए खुले रहेंगे। इस कारण 2:00 बजे तक संपूर्ण व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को बंद करा दिया गया है एवं इसके बाद जिला प्रशासन द्वारा निर्देशित 14 अप्रैल शाम 6:00 बजे से लेकर 25 अप्रैल तक के लिए कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
लॉकडाउन के सख्ती से पालन के लिए एसडीएम आर एस लाल ने किया चौक चौराहों का निरीक्षण।
सख्त लॉकडाउन के शत-प्रतिशत पालन के लिए एसडीएम लाल एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी तथा थाना प्रभारी कुसमी के द्वारा नगर के सभी स्थानों का निरीक्षण किया गया इसका सकारात्मक असर भी देखने को मिल रहा है ।
वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में इसका कितना असर है यह देखना होगा। अगर सरकारी अमला ग्रामीण क्षेत्रों में भी रुख करें तो सख्त लाक डाउन के बीच घर से निकलकर गांव के चौक चौराहों व दुकान में बैठकर लाक डाउन का समय काटने वाले ग्रामीण जन अधिकारियों के सघन दौरे व कार्यवाही के डर से ज्यादा समय घर में व्यतीत करने को मजबूर होंगे ,ऐसे में ग्रामीण घर से जितना कम निकलेंगे कोरोना संक्रमण का खतरा कम करने में ज्यादा मदद मिलेगी।
वहीं दूसरी ग्रामीण महुआ बीनने एवं गेहूं कटाई में व्यस्त हैं तो कई ग्रामीण व्यापक मात्रा में टमाटर और मिर्ची की खेती में संलग्न है वहीं किसानों की चिंता लाक डाउन को देखकर बढ़ गई है, पूरे विकासखंड में इस वर्ष भी मिर्ची की खेती भरपूर मात्रा में की गई है प्रेम नगर, हंस पुर , कोरांधा , पाकर डीह , खजरी ,सुरबेना रातासिली , घुटराडीह हर्रि लरंगी, चैनपुर, भुलसी ,लव कुश पुर, गोपी नगर इत्यादि क्षेत्रों में मिर्चा और टमाटर की भरपूर खेती की गई है ,अगर लॉक डाउन की अवधि और ज्यादा बढ़ी तो किसानों पर आर्थिक बोझ बहुत ज्यादा मात्रा में आएगा कई किसान ऋण लेकर खेती कर रहे हैं जिसका सीधा असर किसानों पर आर्थिक बोझ के रूप में पड़ेगा।