छत्तीसगढ़ के विकास की यात्रा में आकाशवाणी की भूमिका सराहनीय: सीएम साय

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आकाशवाणी समाचार के प्रादेशिक बुलेटिन ने अपनी 25 वर्षों की गौरवशाली यात्रा पूरी कर ली है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आकाशवाणी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना के दिन से ही आकाशवाणी के प्रादेशिक बुलेटिन ने राज्य की जनभाषा और संवाद परंपरा को नई दिशा दी है। यह केवल समाचार प्रसारण का माध्यम नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की आवाज बन चुका है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आकाशवाणी समाचार ने बीते 25 वर्षों में राज्य के विकास, सुशासन और लोककल्याण की यात्रा के हर पड़ाव को अपनी रिपोर्टिंग में जीवंत बनाया है। प्रारंभ में केवल हिंदी में शुरू हुआ बुलेटिन आज चार भाषाओं हिंदी, छत्तीसगढ़ी, हल्बी और गोंडी में प्रसारित होता है। यह बहुभाषिक प्रसारण न केवल भाषाई विविधता का सम्मान करता है, बल्कि प्रदेश की सांस्कृतिक अस्मिता को भी सशक्त करता है।
सीएम साय ने कहा कि आकाशवाणी समाचार ने सदैव “बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय” के सिद्धांत पर कार्य करते हुए शहरी, ग्रामीण और जनजातीय क्षेत्रों में जागरूकता फैलाने का कार्य किया है। शासन की योजनाओं, नीतियों और कार्यक्रमों को आमजन तक पहुँचाने में इस माध्यम की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है।
मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि आकाशवाणी समाचार आने वाले वर्षों में भी अपनी निष्पक्षता, संवेदनशीलता और जनोन्मुख दृष्टिकोण के साथ जनसेवा का यह दायित्व निभाता रहेगा और छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा में अपनी प्रभावी भूमिका बनाए रखेगा।





