Marwahi: जब अतिक्रमण हटाने पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों को लोगों के विरोधों का करना पड़ा सामना, पढ़िए पूरी खबर

बिपत सारथी@गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले में जिला बनने के दो साल बाद पहली बार अतिक्रमण हटाने के लिये प्रशासनिक अधिकारी आज सड़कों पर उतरे। जहां मरवाही में पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल सहित अन्य अधिकारियों के द्वारा सड़क किनारे अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के लिये पहुंचे तो लोगों के विरोध का सामना भी करना पड़ा। अतिक्रमण हटाने में भेदभाव का भी आरोप लगाते हुये लोगों ने अधिकारियों के सामने मौखिक आपत्ति दर्ज कराई।
वहीं पेंड्रा में एसडीएम पुश्पेन्द्र शर्मा की टीम सड़कों पर उतरी और आज स्थानीय व्यापारियों के सड़क पर रखे सामान और दुकान को हटाने के निर्देश और समझाईश दी। इसके बाद उन्होने अतिक्रमण हटाने के लिये सख्त अभियान चलाये जाने की भी हिदायत दी है।
जिला बनने के बाद अब जबकि जिले में लगातार सड़क हादसे हो रहे है तो प्रशासन को सड़क किनारे अतिक्रमण हटाने की चिंता हुई। वहीं जिले की कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने जिले के सर्वाधिक दुर्घटना वाले स्थानों को चिन्हित कर वहां आवश्यक सुरक्षा इंतजाम करने के निर्देश दिये हैं.