महासमुंद

Mahasamund: भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली टेबलेट व कोडीन युक्त सिरप जब्त, पुलिस ने मेडिकल स्टोर संचालन समेत 2 आरोपी गिरफ्तार, मेडिकल का संचालन करता है आरोपी

मनीष@महासमुंद। नारकोटिक्स सेल की गठन के 24 घंटे के अंदर नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने की दिशा में बड़ी कार्यवाही की गई है। महासमुंद के बागबाहर ब्लॉक सुदामा मेडिकल स्टोर्स बागबाहरा का संचालक आरोपी हितेश चंद्राकर को गिरफ्तार किया गया। वह मेडिकल स्टोर का संचालन करता हैं ।

आरोपियों के कब्जे से 575 नग प्रतिबंधित सिरप, लगभग 2000 नग नशीली  टेबलेट बरामद की गई। नशीली प्रतिबंधित टेबलेट और सिरप के तस्करी में जप्त फोर्ड इको स्पोर्ट वाहन सीजी 06 जी.क्यू/7064, दो मोटर सायकल भी जप्त किया गया है। जिसपर पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला द्वारा  नारकोटिक्स सेल टीम का गठन किया गया है।

नारकोटिक्स सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई की थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत तुमगांव रोड़ शारदा मंदिर के पास कुछ युवक नशीली टेबलेट एवं मादक पदार्थ बिक्री करने की फिराक में आने वाले है। जिस पर  नारकोटिक्स सेल एवं थाना कोतवाली की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताये गये स्थान पर  तुमगांव रोड़ शारदा मंदिर के पास दो अलग-अलग मोटर सायकल में दो युवक आकर रूकते है, उसके बाद उसी स्थान पर एक कार आकर रूकती है। टीम द्वारा मोटर सायकल एवं कार में सवार युवको के पास जाकर बातचीत करने का प्रयास किया गया पर दोनो युवक एवं तीसरा युवक कार से उतर कर भागने लगे। जिन्हें टीम के सदस्यों द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। दोनो युवको से पूछताछ की गई तो उन्होने बताया कि प्रतिबंधित टेबलेट एवं सिरप बागबाहरा का एक युवक जो खुद को डाॅक्टर कहता है और मेडिकल स्टोर का संचालक बताता है, आज उन्हे प्रतिबंधित टेबलेट और सिरप देने वाला है।

Mumbai: नवाब मलिक गिरफ्तार, दाऊद इब्राहिम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की कार्रवाई, मंत्री ने कहा- लड़ेंगे और जीतेंगे

नारकोटिक्स सेल एवं थाना कोतवाली की टीम ने दोनो युवको से पूछताछ की जिस पर उन्होने अपना नाम एवं पता अर्जुन प्रसाद साहू पिता लखन लाल साहू उम्र 42 वर्ष सा. बोरियाझर थाना कोतवाली महासमुंद एवं लोकेश कुमार साहू पिता सुरित लाल साहू उम्र 32 वर्ष सा. तुमगांव थाना तुमगांव बताया। टीम ने उनके वाहन एवं पास से 20 नग प्रतिबंधित सिरफ एवं 6 पत्ता प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बरामद किया। इसी प्रकार कार में आये युवक ने अपना नाम व पता हितेश चंद्राकर पिता सुदामा चंद्राकर उम्र 31 वर्ष  बागबाहरा एवं सुदामा मेडिकल स्टोर का संचालक बताया।

हितेश चंद्राकर के कार से 555 नग कफ सिरप एवं प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बरामद किया गया। आरोपियों के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली में अप0क्र0 87/22 धारा 21 एनडीपीएस एक्ट.का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। आरोपियों से प्रतिबंधित नशीली टेबलेट एवं सिरप कहां से लाया गया है। इस संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Back to top button