क्राईम
Crime: जिसने कोख में पाला..उसी ने सुलाई मौत की नीद…इतनी सी वजह को लेकर 3 साल के मासूम की हत्या

कोरबा. (Crime) एक मां ने अपने 3 साल के बच्चे को जमीन पर पटकपटकर कर मार डाला। बच्चा बार-बार अपनी मां से दूध पीने की जिद कर रहा था. जिससे परेशान होकर मां पूर्णिमा ने उसे फर्श पर पटक कर मार डाला। (Crime)जब बच्चे के चिल्लाने की आवाज बाकी के घर वाले मोहल्ले वालों ने सुनी तो तत्काल भागकर आए। उसे तत्काल अस्पताल लेकर भागे. लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी.
(Crime)घटना के दौरान घर पर महिला की सास और ससुर मौजूद थे.पीड़ित महिला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच की जा रही है.