छत्तीसगढ़दुर्ग

प्रदेश अध्यक्ष को अपनी-अपनी गाड़ी में बिठाने की बात को लेकर लड़ पड़े नेता, जमकर चले लात घूसे

दुर्ग। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत के कुम्हारी में स्वागत कार्यक्रम के दौरान जमकर लाट घूसे चले। रवि भगत को अपनी गाड़ी में बैठाने को लेकर पूरा विवाद शुरू हुआ। भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष दोनों में से किसी के गाड़ी में नहीं बैठे और आगे निकल गए। देखते ही देखते दोनों गुटों भिड़ंत हो गई और अध्यक्ष के सामने ही लात घूसे चलने लगे। किसी तरह मामला शांत हुआ इसके बाद अध्यक्ष का काफिला आगे बढ़ा। सुपेला मंडल के भाजपा नेताओं ने भी आपस में झगड़ा शुरू कर दिया था, लेकिन समझाने के बाद मामला शांत हो गया।

जानकारी के मुताबिक भाजयुमो से कुम्हारी के प्रभारी आशीष शुक्ला और भाजपा नेता राकेश पांडेय के पुत्र गौरव पांडेय भी स्वागत करने पहुंचे थे। दोनों ने रवि भगत को अपनी गाड़ी में बैठने के लिए कहा। इस बात को लेकर दोनों लोग झगड़ा करने लगे। यह देख रवि भगत ने दोनों की गाड़ियों में बैठने से मना किया और आगे चलने लगे। इधर दोनों नेता आशीष शुक्ला और गौरव पाण्डेय प्रदेश अध्यक्ष के सामने ही एक दूसरे को गाली गलौज करने। देखते ही देखते दोनों गुटों भिड़ंत हो गई और अध्यक्ष के सामने ही लात घूसे चलने लगे। किसी तरह मामला शांत हुआ इसके बाद अध्यक्ष का काफिला आगे बढ़ा। कुम्हारी पुलिस ने सीनियर एमआईजी-167  की धाराओं के साथ काउंटर अपराध दर्ज किया है।

Related Articles

Back to top button