देश - विदेश

कांप उठेगा कलेजा, थरथरा जाएगा तनमन…लड़के ने 102 मंजिला बिल्डिंग की टॉप पर खड़े होकर ली सेल्फी! VIDEO आया सामने

स्टंट करने के शौकीन लोगों की हमेशा कोशिश रहती है…वे कुछ ऐसे करें कि जिससे देखने वाले के रोंगटे खड़े हो जाए..कई बार इसके लिए वे जान जोखिम में डालने से भी नहीं कतराते हैं…और कभी सुरक्षा के साथ अपने शौक को पूरा करते है…लेकिन इस वक्त एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है…जिसे देखकर आप हैरान, परेशान हो जाएंगे..वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़का एम्पायर स्टेट बिल्डिंग की छत के ऊपर लगे एंटीना की शीर्ष पर खड़ा दिख रहा है, जहां से देखना भी ऊंचाई के डर वालों के लिए मुश्किल होगा. यह 1435 फुट की ऊंचाई पर किया गया स्टंट है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है और हर किसी के बस की बात नहीं है.

वीडियो हेलीकॉप्टर के जरिये फिल्माया गया है, जो वीडियो में नहीं दिख रहा है. लड़का जुड़ी रस्सी को पकड़े एंटीना पर खड़ा है और बेखौफ स्टंट कर रहा है, जैसे उसकी यमराज से सेटिंग हो. कैप्शन में उसने खुद बताया कि वह कहां खड़ा है. जैसे ही वह सबसे ऊंची जगह पर पहुंचता है, हेलीकॉप्टर उसके बगल से गुजरता है, जो नजारे को और खतरनाक बना देता है. ये वीडियो @livejn नाम के इंस्टा अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 2 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. @livejn के इंस्टा अकाउंट पर कई ऐसे स्टंट वीडियो हैं जिन्हें देखकर आप हैरान हो जाएंगे. ऊंचाइयों पर स्टंट करने की उसकी काबलियत देखकर लगता है जैसे यह उसके बाएं हाथ का खेल है.

Related Articles

Back to top button