Crime: शराबी पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, गला दबाकर की हत्या, ऐसे हुआ पूरे मामले का खुलासा

जशपुर। (Crime) शराबी पति ने अपने ही पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक दोनों पति पत्नी के बीच लंबे समय से झगड़ा होता था। कई बार आरोपी सुरदयाल नगेशिया नशे की हालत में पत्नी को जान से मारने की धमकी देता था।(Crime) दोनों की कोई संतान नहीं थी। जिसकी वजह से दोनों शराब के आदी हो गए थे। (Crime) रोज के विवाद से तंग आकर पत्नी भागकर गांव के बस्ती में रहती थी।
National: टूट रही किसानों की हिम्मत, फिर किसान ने की आत्महत्या, सिंघु बॉर्डर पर जहर खाकर दी जान
8 जनवरी की सुबह आरोपी सुरदयाल गांव के एक महिला के घर गया। जहां उसने अपनी पत्नी बुधनी की गला घोटकर हत्या की बात कही। महिला ने इसकी शिकायत पुलिस में की। जिसके बाद पुलिस आरोपी के घर पहुंची। जहां बुधनी बाई जमीन पर मृत अवस्था में पड़ी थी। उसके गले में लाल रंग का कपड़ा बंधा था। आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।