छत्तीसगढ़कांकेर (उत्तर बस्तर)

घर के पीछे बाड़ी में दफनाया गया था नवजात का शव, जांच में जुटी पुलिस

प्रशांत मिश्रा@कोरिया। नवजात बच्चे के शव को दफन करने की सूचना पर कोरिया के सोनहत थाने की पुलिस जांच में जुट गई, आज सुबह 8 बजे नाबालिग माँ के घर के पीछे खोद कर शव को बरामद किया गया। मामले में फॉरेंसिक टीम की मौजूदगी में अंबिकापुर में शव का पोस्टमार्टम होगा।

इस संबंध में जिला अस्पताल बैकुंठपुर की शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ पल्लवी पैकरा ने बताया कि आज कैजुअलटी में मौजूद डॉ श्रीनाथ ने मुझे बताया कि एक अज्ञात कन्या शिशु के पोस्टमार्टम का मामला आया है चूंकि ऐसे मामले में उम्र और डीएनए जांच की व्यवस्था जिला अस्पताल बैकुंठपुर में नहीं होने के कारण हमने मामले को अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। इस मामले में रेडियोलॉजिस्ट की भी जरूरत होगी।

जानकारी के अनुसार कोरिया जिले के सोनहत थाना अंतर्गत नाबालिग के गर्भवती और फिर एक बच्ची को जन्म देने की सूचना पुलिस को मिली, जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते सोनहत सरकारी हॉस्टल के बाहर से नवजात से शव के बरामद होने की जानकारी की तफ्तीश करते हुए नाबालिग माँ के घर पहुंची और जहां उसकी बाड़ी से शव को खोदकर बरामद किया, जिसके बाद शव के पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बैकुण्ठपुर पहुंचे, वही पुलिस मामले में अभी कुछ भी कहने को तैयार नही है, वही जिला अस्पताल बैकुंठपुर से शव को अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है, जहां फोरेंसिक एक्सपर्ट और रेडियोलॉजिस्ट की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम होगा। वही मामले में पुलिस गहन जांच के जुटी हुई है। नवजात के मिलने की घटना सोनहत के सरकारी होस्टल की घटना बताई जा रही है जिसके बाद सोनहत थाने की पुलिस जांच में जुटी है वही नवजात का शव चरचा थाने के क्षेत्र से बरामद किया गया है इसलिए चरचा पुलिस भी मामले की जाच कर रही है।

Related Articles

Back to top button