शिव शंकर साहनी@सरगुजा। जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। 35 वर्षीय महिला की खेत के मेढ़ में लाश मिली है। ग्रामीणों ने रेप के बाद हत्या की आशंका जताई है….सूचना पर पुलिस और फॉरेसिंक टीम मौके पर पहुंची है….जो मामले की जांच में जुट गई है…मामला सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत वंदना की है।