देश - विदेश

मरीन ड्राइव पर लाखों की भीड़ के बीच से निकली एंबुलेंस, आगे बढ़ने के लिए रास्ता बनाते दिखे लोग

मुंबई। राजधानी के मरीन ड्राइव पर जुटे लाखों खेल प्रेमियों के बीच सहयोग और सहृदयता का अदभुत दृश्य देखने को मिला. जब लाखों की भीड़  के बीच से एक एंबुलेंस गुजरती दिखी.  विश्व विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के स्वागत के लिए जुटे लाखों प्रशंसकों ने खेल प्रेम के साथ सेवा भावना का प्रदर्शन करते हुए एंबुलेंस को रास्ता दिया. 

सागर किनारे नर समुद्र के बीच से गुजरती एंबुलेंस का वीडियो वहां जुटे लोगों के उत्साह के साथ धैर्य और मानवता का परिचय देता है. एक के ऊपर एक चढ़े हजारों लोग जिस तरह से धैर्यपूर्वक पीछे हटकर एंबुलेंस के लिए जगह बनाते दिखे. इससे भीड़ की एकता का भी पता चलता है कि कैसे किसी की मदद के लिए लाखों लोग मानसिक रूप से एक हो सकते हैं. 

भीड़ ने दिखाई सेवा भावना की मिसाल
मरीन ड्राइव का एरियल व्यू देखने पर ऐसा लग रहा है कि लाखों की भीड़ को चीरते हुए एंबुलेंस आगे बढ़ती जा रही है. लोग अपने चहेते खिलाड़ियों के स्वागत के लिए चिल्ला रहे हैं. चीयर्स कर रहे हैं और साथ ही मानवता का परिचय देते हुए एक एंबुलेंस को आराम से रास्ता भी दे रहे हैं. 

Related Articles

Back to top button