देश - विदेश

BSF ने जब्त किए चरस के 10 पैकेट, पाकिस्तान की ओर से आते हैं ये मादक पदार्थ

भुज. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) भुज के एक गश्ती दल ने रविवार को करमाथा के वरया थार बेट से चरस के 10 पैकेट जब्त किए।

इससे पहले, बीएसएफ, गुजरात पुलिस, तटरक्षक बल और सीमा शुल्क ने जखाउ तट और क्रीक क्षेत्र से चरस के पैकेट बरामद किए हैं।

बीएसएफ की रिपोर्ट के मुताबिक बरामद किए गए चरस के ये पैकेट पाकिस्तान की तरफ से समुद्र की लहरों के साथ बहकर भारतीय तट पर पहुंच गए हैं.

20 मई, 2020 से बीएसएफ और अन्य एजेंसियों द्वारा लगभग 1516 पैकेट बरामद किए गए हैं।

Related Articles

Back to top button