
दुर्ग। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल 55वां स्थापना दिवस मनाने जा रहा है। 10 मार्च को स्थापना दिवस की तारीख है। लेकिन, इस बार मुख्य कार्यक्रम 12 मार्च को होने जा रहा है।अब तक गाजियाबाद में ही मुख्य कार्यक्रम अधिकतर हुए हैं। पहली बार भिलाई को मेजबानी का मौका मिला है। सीआइएसएफ के उतई स्थित ट्रेनिंग सेंटर में मुख्य कार्यक्रम की तैयारी चल रही है।
दरअसल गृह मंत्रालय के अधीन आने वाले सीआईएसएफ के बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।मार्च पास्ट, डेमो, डॉग सलामी और नक्सल डेमो किया जाएगा। सीआइएसएफ के जवान तैयारियों में जुटे हुए हैं। आइजी संजय प्रकाश के नेतृत्व में युद्धस्तर पर तैयारियां चल रही है।12 मार्च को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय सीआइएसएफ के ट्रेनिंग सेंटर उतई पहुंचेंगे। जहां उनका स्वागत किया जाएगा।
सीआइएसएफ के अधिकारियों का कहना है कि देश के अलग-अलग सेंटरों पर स्थापना दिवस का कार्यक्रम होता रहा है। यह पहला मौका है कि भिलाई में आयोजन होने जा रहा है। ज्यादातर कार्यक्रम गाजियाबाद में ही हुए हैं।