छत्तीसगढ़

Mahasamund: एल्युमिनियम सिल्ली से भरे ट्रक लेकर फरार हुए थे चालक और हेल्पर, अब पुणे से गिरफ्तार

महासमुंद। (Mahasamund) एल्युमिनियम सिल्ली से भरे ट्रक लेकर फरार हुए दो आरोपियों को पुणे से गिरफ्तार किया है। महासमुंद पुलिस मामले की कार्रवाई में जुटी है।

जानकारी के मुताबिक रायपुर निवासी सुरेंद्र अग्रवाल ने 10 दिसंबर को बसना थाने में रिपोर्द दर्ज कराए थे. उन्होंने शिकायत में बताया था कि एल्यूमिनियम सिल्ली से भरी ट्रक लेकर ड्राइवर और हेल्पर फरार हो गए. दोनों ही मास्टरमाइं है. तब पुलिस ने शिकायत पर जांच शुरू की. जांच के दौरान पता चला कि पुलिस को चकमा देने के लिए जीपीएस और ट्रक पर लगा फास्ट टैग भी निकालकर फेक दिया था और ट्रक को लेकर दोनों आरोपी महाराष्ट्र पहुंच गए. जहां से पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है. जिसकी कीमत 64.28 लाख रुपए हैं. जिसे बरामद कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की कार्रवाई में जुटी है.

Related Articles

Back to top button