क्राईम

अस्पताल में गोलीबारी, इलाज कराने आए मरीज की हत्या

नई दिल्ली

राजधानी से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. पुलिस के मुताबिक,  रियाजजुद्दीन नामक एक शख्स का जीटीबी अस्पताल में इलाज चल रहा था. रविवार शाम करीब  4 बजे शख्स अस्पताल के अंदर घुसा और उसने रियाजजुद्दीन को गोली मार दी. पुलिस के मुताबिक,  रियाजजुद्दीन नामक शख्स 23 जून से अस्पताल में एडमिट था. करीब 4 बजे एक 18 साल का लड़का अस्पताल के अंदर आया और उसने रियाजजुद्दीन को गोली मार दी.शुरुआती जानकारी के मुताबिक रियाजजुद्दीन नशे का आदी था.रियाजजुद्दीन का कोई पुराना आपराधिक इतिहास नहीं है. 

Related Articles

Back to top button