छत्तीसगढ़गरियाबंद

इस वजह से राजस्व अमला और अतिक्रमणधारियों के बीच हुई जमकर झुमाझटकी

परमेश्वर राजपूत@गरियाबंद। जिले के ग्राम तरीघाट में अतिक्रमण हटाने पहुंची राजस्व अमला और अतिक्रमणधारियों के बीच जमकर विवाद हुआ है। फिंगेश्वर ब्लॉक के ग्राम पंचायत तरीघाट का पूरा मामला है। जहां सरपंच का कहना है कि उक्त जमीन को चारागाह के लिए आरक्षित किया है। वही अतिक्रमण धारियों का कहना है की वे यहां 40 साल से किसानी करते आ रहे हैं। जब पुलिस बल और जेसीबी के साथ राजस्व अमला मौके पर पहुंची तो अतिक्रमणधारियों ने जोरदार हंगामा करते हुए जेसीबी के सामने बैठ गए। हटाने आई पुलिस और अतिक्रमण धारियों के बीच जम कर झुमाझटकी भी हुईं।

Related Articles

Back to top button