Video: महिला रेल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर महिला आरपीएफ का अभियान जारी

नितिन@रायगढ़। शहर के रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म में इन दिनों महिला आर पी एफ आरक्षकों की सक्रियता देखते बन रही है।
ये महिला आरक्षक ट्रेन में सफर कर रही महिला यात्रियों को समझाइश दे रही है, कि वे सफर के दौरान खिड़की के बाहर हाथ न निकाले। इससे उनके जेवर चोरी या लूटे जा सकते हैं।
इतना ही नही खिड़की के पास रखकर मोबाइल चार्ज न करें न ही उसे खिड़की के बाहर निकाले। ऐसे में या तो मोबाइल कभी भी गिर सकता है या कोई झपट कर छीन भी सकता है।
महिला आरक्षक ट्रेन में खिड़की के पास गहने पहनकर सो रही महिलाओ और युवतियों को भी समझाते दिखी। आपको बता दे कि आरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर रायगढ़ स्टेशन में इस तरह का अभियान बीते कुछ दिनों से जारी है।
इस विषय में हमने महिला आरक्षकों से बात करनी चाही तो उन्होंने कहा वे अपनी ड्यूटी कर रही है। अभियान को लेकर अधिकारी बोल पाएंगे।।