छत्तीसगढ़सरगुजा-अंबिकापुर
भारी मात्रा में केमिकल शराब बनाने का जखीरा बरामद, पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

शिव शंकर साहनी@सरगुजा। वनविभाग के रेस्ट हाउस में भारी मात्रा में कैमिकल शराब बनाने का जखीरा गांव वालों ने बरामद किया है. लगातार गांव में हो रही चोरी से गांव वाले परेशान थे. गांव वालों की सजकता से चोरी और शराब बनाने का खुलासा हुआ. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया . अंबिकापुर के गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सकालो का मामला हैं।
इस खबर पर अपडेट जारी हैं