देश - विदेशबिज़नेस (Business)
Forbes Real Time Billionaires List: अंबानी को पछाड़ अडानी बन गए एशिया के सबसे बड़े धनकुबेर, दुनिया के 10 सबसे अमीर व्यक्तियों में शामिल

नई दिल्ली। गौतम अडानी दुनिया के 10 सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक बन गए हैं. Forbes की रियल टाइम लिस्ट के अनुसार, गौतम अडानी एंड फैमिली अभी 90 बिलियन डॉलर की दौलत के साथ 10वें पायदान पर हैं. पिछले 24 घंटे में भले ही उनकी दौलत 672 मिलियन डॉलर कम हुई है, लेकिन टॉप के अन्य अरबपतियों को ज्यादा नुकसान हुआ है.
Raipur : मुख्यमंत्री ने दानेश्वर शर्मा की पुत्री से दूरभाष पर की चर्चा, शोक संवेदना व्यक्त की
लंबे समय से भारत और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति रहे मुकेश अबानी की संपत्ति पिछले 1 दिन में 2.2 बिलियन डॉलर कम हो गई. इससे उनकी कुल संपत्ति 89 बिलियन डॉलर पर आ गई. मुकेश अंबानी अब ग्लोबली 11वें स्थान पर और भारत व एशिया में दूसरे स्थान पर हैं.