Ambikapur : खाद्य मंत्री ने भटको की चौपाल में सुनी लोगों की समस्याएं, 2 सड़क निर्माण की मिली स्वीकृति, मौके पर बने 14 राशन कार्ड का वितरण

अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ शासन में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री अमरजीत भगत ने मंगलवार को बतौली जनपद के ग्राम पंचायत भटको में आयोजित जन समाधान चौपाल में कलेक्टर संजीव कुमार झा की उपस्थिति में लोगां की समस्याएं सुनी। उन्होंने लोगों की मांग पर करदना-कापूपारा से स्टीफन घर तक और मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत खड़धोवा में सड़क निर्माण हेतु घोषणा की। इसके साथ ही मौके पर बने हुए 14 राशन कार्ड का वितरण किया गया।
खाद्य मंत्री ने चौपाल में पहुंचे लोगों से राशन कार्ड, हैंडपम्प, महिला पेंशन, राजस्व, सड़क निर्माण संबंधी आवेदन प्राप्त कर त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अब तक जिन ग्राम पंचायतों में गोठान स्वीकृत नहीं हुआ है वहां शीघ्र स्वीकृत कराएं। गोठान से ग्रामीणों को आजीविका के साधन उपलब्ध होंगे। एकमुश्त बिजली बिल आने की समस्या पर उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिविर लगाकर बिजली बिल में सुधार करायें। उन्होंने कहा कि राशन कार्ड की समस्या का निराकरण शिविर में ही करें। खाद्य मंत्री ने चौपाल में मिले आवेदनों की जानकारी लेकर सभी आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण समय पर करने के निर्देश दिए।