छत्तीसगढ़सूरजपुर

शराबी पति ने अपनी पत्नी से मांगे पैसे, जीवन संगिनी ने किया इनकार तो लगा दी आग

सुरजपुर। जिले के विश्रामपुर डीएवी स्कूल से बर्खास्त शराबी शिक्षक ने बीती रात अपनी शिक्षिका पत्नी को आग लगा दी. इस दौरान वह खुद को भी आग से जलाने कोशिश की. इस घटना में घायल शिक्षिका की हालत नाजुक बताई जा रही है. वहीं, आरोपी पति मामूली रूप से झुलस गया है.पूरा मामला SECL विश्रामपुर के DMQ कॉलोनी का है.

दरअसल, जहां पर DAV स्कूल के आर्ट टीचर सागर झा और उनका परिवार रहता है. हालांकि, कुछ दिन पूर्व ही सागर झा को DAV स्कूल प्रबंधन ने बर्खास्त कर दिया था. बर्खास्त टीचर की पत्नी 45 वर्षीय दीप्ति झा शासकीय कर्मचारी है, जो प्राथमिक शाला शिवनन्दनपुर में पढ़ाती हैं.

शराब पीने का आदि पति हमेशा पत्नी से मारपीट और विवाद करता था. इसी कड़ी में बीती रात आरोपी ने अपनी पत्नी से शराब पीने के लिए रुपये की मांग की. शिक्षिका पत्नी ने जब शराब पीने के नाम पर रुपये नहीं दी, तो पति उत्तेजित हो गया और मारपीट करने लगा. इस दौरान उसने घर मे रखे तारपीन तेल को पत्नी पर डालकर आग के हवाले कर दिया. इस दौरान वह खुद भी आग में झुलस गया. उधर, आग लगने के बाद शिक्षिका घर से बाहर भागी, तो तत्काल पड़ोसियों ने किसी तरह आग बुझाई. हालांकि, जब तक आग बुझ पाती शिक्षिका लगभग 70 प्रतिशत तक जल चुकी थी. जहां लोगों की मदद से तत्काल विश्रामपुर अस्पताल ले जाया गया. जहां से डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देख हुए मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर रेफर कर दिया.

Related Articles

Back to top button