छत्तीसगढ़बलरामपुर

पथरीले रास्तों से होकर मोटरसायकल से पुलिस महानिरीक्षक पहुंचे घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र पुंदाग, जन चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

आनंद मिश्रा@बलरामपुर. घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र पुंदाग, जन चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएंबलरामपुर. पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज, सरगुजा अजय कुमार यादव पुलिस अधीक्षक बलरामपुर मोहित गर्ग एवं कलेक्टर बलरामपुर श्री कुंदन कुमार द्वारा पथरीले रास्तों से होकर मोटरसायकल से थाना सामरी पाठ अंतर्गत झारखंड बॉर्डर के घोर नक्सल प्रभावित सड़क विहीन क्षेत्र ग्राम चुनचुना-पुंदाग पहुंचे। जनचौपाल लगाकर ग्रामवासियों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं को सुना गया तथा उनकी समस्याओं का यथासंभव समाधान करने का आस्वासन दिया गया। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा ग्रामीणों से कहा गया कि हम सभी की जिम्मेदारी है कि हमारे क्षेत्र में नक्सल व असामाजिक तत्त्वों की गतिविधी न हो.

ऐसी तत्वों के बारे जानकारी होने पर तत्काल थाना प्रभारी सामरीपाठ, या नजदीकी पुलिस फोर्स को दें ताकि पुलिस फोर्स आसामाजिक तत्वों पर तत्काल अंकुश लगा सके। सामुदायिक पुलिसिंग व सिविक एक्सन प्रोग्राम के तहत ग्राम पुंदाग के युवाओं को बैट, बॉल, स्टंप, फुटबॉल आदि खेलकूद सामग्री वितरित की गई, ग्रामीणों को साड़ी, लुंगी, गमछा, धोती आदि घरेलू सामग्री का वितरण किया गया तथा बच्चों को पठन सामग्रियों का वितरण किया गया।

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा द्वारा कहा गया कि पुलिस एवं जिला प्रशासन आपके साथ है, हम सभी आपकी समस्याओं को सुनने आये है। उन्होंने कहा कि बन्दरचुआ से भुताहीमोड तक सड़क निर्माण पूर्ण हो रहा है, चुनचुना पुंदाग पहुच मार्ग को जल्द ही पूर्ण किया जाएगा। एवं शासन अन्य योजना की जानकारी दी गई.

Related Articles

Back to top button