
रायपुर। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा का बयान सामने आया है। जिस तरह निर्णय आया और जिस तत्परता के साथ सदस्यता रद्द की गई है। यह एक षडयंत्र नज़र आ रहा है।
संसद में राहुल गांधी ने दो सवाल पूछे। दो मिलियन डॉलर अडानी के पास कहां से यह पैसा आया। यह किसका काला धन है। यह किसकी शेयर कंपनिया है ।
प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने आगे कहा कि
देशभर में एक ऐसा मुद्दा सामने आया हैं। जिस
प्रकार से राहुल गांधी के साथ पिछले दिनों अदालत का फ़ैसला आया है। जो कुछ भी हुआ है जो कुछ भी हो रहा है उसके पीछें जो तत्व है। आज के दिन कोर्ट के फ़ैसले की बात भी हुई और राहुल गांधी की सदस्यता किस तरह से समाप्त की गई। राहुल गांधी की यात्रा के बाद, देश का माहौल कैसे बदला हैं।
राहुल गांधी ने देश के प्रधानमंत्री से संसद में मूल रूप से 2 सवाल पूछे। अडानी की कंपनी में 20 हज़ार करोड़ यह पैसा कहा से आया,यह किसका काला धन हैं।
यह कंपनियां किसकी है, यह सवाल कोई नहीं पूछता था, सिर्फ़ राहुल गांधी ने पूछा प्रधानमंत्री जी का अडानी से रिश्ता क्या हैं….?
प्रधानमंत्री मोदी ने एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया।
इस बात पर मोदी ने कोई चर्चा भी की। जब सीनियर नेता सामने सवाल रखता है तो आपको जवाब देना होता हैं, लेकिन मोदी ने कोई जवाब नहीं दिया
राहुल गांधी के सवालों को सदन से हटा दिये गये।