गरियाबंद में 9 नक्सलियों के आत्मसमर्पण के बाद बड़ी कार्रवाई: धमतरी-गरियाबंद में हथियार डम्प बरामद, नक्सल विरोधी अभियान को मिली बड़ी सफलता

गरियाबंद। गरियाबंद जिले में 09 नक्सलियों के हथियारों सहित आत्मसमर्पण के बाद रायपुर रेंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। नक्सल विरोधी अभियान के तहत लगातार सर्चिंग, खुफिया सूचना संकलन और त्वरित कार्रवाई के जरिए सुरक्षा बलों ने माओवादी गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाया है। यह सफलता शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के सकारात्मक परिणाम के रूप में देखी जा रही है।
दिनांक 19 जनवरी 2026 को गरियाबंद जिले में 09 माओवादियों ने हथियारों सहित आत्मसमर्पण किया। इनके द्वारा दी गई सूचना के आधार पर 20 जनवरी 2026 को जिला पुलिस बल की आप्स टीम E-30 को तत्काल रवाना किया गया। E-30 एवं बीडीएस की संयुक्त टीम ने थाना शोभा क्षेत्रांतर्गत ग्राम रक्शापथरा के जंगल में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान टेकरी के ऊपर चट्टान के किनारे छुपाकर रखे गए 01 नग AK-47 और 01 नग 12 बोर हथियार बरामद किए गए।
इसी क्रम में जिला धमतरी में भी बड़ी कार्रवाई की गई। जनवरी 2026 में आत्मसमर्पित 05 लाख की इनामी पूर्व महिला नक्सली की निशानदेही पर डीआरजी धमतरी ने विशेष सर्च अभियान चलाया। दौड़पंडरीपानी जंगल क्षेत्र में जमीन खोदकर तथा पत्तियों व प्राकृतिक सामग्री से ढके गए हथियार डम्प को बरामद किया गया। यहां से 01 एसएलआर 7.62 मिमी ऑटोमेटिक राइफल, 02 खाली मैग्जीन, 01 नग 12 बोर बंदूक और 01 भरमार बंदूक जब्त की गई।
इन कार्यवाहियों से माओवादियों की सशस्त्र क्षमता पर बड़ी चोट पड़ी है और क्षेत्रीय सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत हुई है। रायपुर रेंज पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे माओवादी हिंसा से दूर रहकर शासन की आत्मसमर्पण नीति का लाभ लें और शांति व विकास की मुख्यधारा से जुड़ें। नक्सल उन्मूलन हेतु ऐसे अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे।





