StateNewsदेश - विदेश

परफ्यूम लगाने पर डिलीवरी बॉय की बेरहमी से पिटाई: दुकान मालिक ने बनाया ‘मुर्गा’, वीडियो वायरल

दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के ओल्ड कोंडली इलाके से सामने आई एक घटना ने गिग वर्कर्स की हालत और उनके साथ होने वाले बर्ताव पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।

यहां एक क्विक-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के लिए काम करने वाले 18 वर्षीय डिलीवरी बॉय को सिर्फ इसलिए दुकान मालिक ने पीटा, क्योंकि उसने स्टोर से परफ्यूम निकालकर अपने ऊपर छिड़क लिया था। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित की पहचान ऋषा कुमार के रूप में हुई है, जो ओल्ड कोंडली के हरिजन बस्ती इलाके में परिवार के साथ रहता है और जेप्टो कंपनी के लिए डिलीवरी बॉय के तौर पर काम करता है।

वीडियो के मुताबिक यह घटना 6 जनवरी की है। फुटेज में दिख रहा है कि ऋषा को दुकान के खाली हिस्से में “मुर्गा” बनाकर खड़ा किया गया है। कुछ देर बाद वह उठता है, तभी स्टोर मालिक वहां आता है और उसे सबके सामने एक के बाद एक कई थप्पड़ जड़ देता है।

बताया जा रहा है कि जब ऋषा ने दुकान में रखा परफ्यूम खुद पर लगाया, तो स्टोर मालिक भड़क गया और पहले उसे डांटा, फिर सजा के तौर पर मुर्गा बनाया और मारपीट की। अपमानित और डरा हुआ युवक इसके बाद थाने पहुंचा और पूरी घटना की शिकायत दर्ज कराई। डीसीपी अभिषेक धानिया ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है और शोरूम मालिक से पूछताछ की जा रही है।

इस वीडियो को इंडियन और दिल्ली यूथ कांग्रेस के सोशल मीडिया हैंडल से भी शेयर किया गया है, जहां इसे शर्मनाक बताया गया। राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने घटना को गिग वर्कर्स के शोषण का उदाहरण बताया है।

यह मामला ऐसे समय सामने आया है, जब 4 जनवरी 2026 को केंद्र सरकार ने गिग और प्लेटफॉर्म वर्कर्स के लिए ड्राफ्ट सोशल सिक्योरिटी रूल्स जारी किए हैं।

इन नियमों के तहत जीवन बीमा, दुर्घटना बीमा और स्वास्थ्य सुविधाएं देने का प्रस्ताव है। संसद में भी हाल ही में राघव चड्ढा ने गिग वर्कर्स की बदहाल स्थिति का मुद्दा उठाते हुए कहा था कि सुपर-फास्ट डिलीवरी के पीछे काम करने वाले ये लोग आज भी हक और सम्मान से वंचित हैं।

Related Articles

Back to top button