
रायपुर। कुम्हारी सड़क हादसे की जांच होगी। एआईजी ट्रैफिक संजय शर्मा और उनकी टीम मौके पर पहुंचकर हादसे की जांच करेगी। इंटर स्टेट डिपार्टमेंट लीड एजेंसी रोड सेफ्टी छत्तीसगढ़ के चेयरमेन व एआईजी ट्रेफिक संजय शर्मा और उनकी टीम मौके पर हादसे की जांच करेगी।
संजय शर्मा थोड़ी देर में स्पॉट पर पहुंचेंगे। इंजीनियरिंग गाड़ी की कंडीशन, लापरवाही, मानवीय त्रुटि समेत कई बिंदुओं पर टीम जांच करेंगी।
कमिश्नर ट्रांसपोर्ट के मुताबिक जून 2024 तक बस का फिटनेस था।