छत्तीसगढ़सरगुजा-अंबिकापुर

शराब दुकान संचालन का विरोध, कांग्रेस के सभी पार्षदों ने जनदर्शन में पहुंचकर कलेक्टर से की शिकायत.. जानिए क्या कहा

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर।  नगर निगम क्षेत्र के घनी आबादी में शराब दुकान संचालन को लेकर कांग्रेस के सभी पार्षदों ने जनदर्शन में पहुंचकर कलेक्टर से की शिकायत कहा कि घनी आबादी में शराब दुकान संचालन की वजह से रहवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. 

आपको बता दें कि अंबिकापुर शहर में 3 शराब दुकानों का संचालन किया जा रहा है जो कि घनी आबादी में संचालित है. जिसकी वजह से रह वासियों को आए दिन शराब पीने वाले शराबियों की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. 

वहीं महिलाओं को भी घर से निकलना दूभर हो गया है. जिसको लेकर अंबिकापुर नगर निगम के समस्त पार्षद  जनदर्शन में पहुंचकर कलेक्टर से शिकायत की है कि घनी आबादी से शराब दुकानों के संचालन और शराब दुकान के आस पास शराब पीने वाले पर रोक लगाई जाए. जिससे कि रहवासियों में एक अनुकूल वातावरण बन सके. वही कलेक्टर ने पार्षदों की शिकायत को संज्ञान में लेकर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

Related Articles

Back to top button