छत्तीसगढ़

Chhattisgarh: कॉलेज खुले 3 महीने बीते, नियुक्ति पत्र लेकर भटकने को मजबूर सहायक प्राध्यापक, CM बघेल ने सत्यापन प्रक्रिया पूर्ण कर नियुक्ति कराने के दिए निर्देश

रायपुर। (Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग 2019 द्वारा चयनित सहायक प्राध्यापक को कई महीने बीत जाने के बाद भी नियुक्ति नहीं मिल पाई. जिसे लेकर सहायक प्रध्यापकों ने बूढ़ा तालाब में धरना प्रदर्शन किया था. प्रदर्शन के दौरान जल्द नियुक्ति को लेकर अपनी मांगे सीएम के सामने रखी थी. लेकिन कॉलेज खुले 3 महीने बीत गए. इसके बावजूद चयनित सहायक प्रध्यापक नियुक्ति पत्र लेकर इधर से उधर भटक रहे  थे. अब तक पदस्थापना आदेश जारी नहीं किया गया.  (Chhattisgarh) साथ ही मुख्यमंत्री से भी जल्द नियुक्ति करने की गुहार लगाई थी. अब इस मामले को सीएम ने गंभीरता से लेते हुए जल्द नियुक्ति कराने के निर्देश दिये हैं.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि

(Chhattisgarh) सोशल मीडिया के माध्यम से मुझे सहायक प्राध्यापक परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को पुलिस सत्यापन पूर्ण न हो पाने के कारण कुछ लोगों को नियुक्ति न मिल पाने की जानकारी मिली है. मैंने विभागीय अधिकारियों को शीघ्र सत्यापन प्रक्रिया पूर्ण कर नियुक्ति कराने के निर्देश दिए हैं.

Related Articles

Back to top button